मेरी हर मुश्किल का हल बन जाता तुही है
उलझन भी मेरी हर पल सुलझाता तूही है
मेरा तो बस श्याम सहारा तूही है।।
ऐसा साथी मिलना तो है किश्मत की बात
अब काहे का डरना बाबा जब तू मेरे साथ।।
जब तक तन मन में ये सांस रहे
खुसबू को तेरा विश्वास रहे।।
मुझे सही गलत का भेद बतलाता तुही है
मतलब का जीवन का तुही समझाता है।।
मेरी हर मुश्किल का हल बन जाता तुही है
उलझन भी मेरी हर पल सुलझाता तूही है
मेरा तो बस श्याम सहारा तूही है।।
आँखों से जब आंसू टपके दिल होता उदास
साथ खड़ा हर पल मेरे होता है अहसास ।।
तुही तो बचता है लाज सदा
तुही तो बनता है मेरे काज सदा
मेरे होतो की मुस्कान बन जाता तुही है
मेरा तो बस श्याम सहारा तूही है।।
मेरी हर मुश्किल का हल बन जाता तुही है
उलझन भी मेरी हर पल सुलझाता तूही है
मेरा तो बस श्याम सहारा तूही है।।
Mera Har Mushkil Ka Hal Ban Jaata Tuhi Hai
Uljhan Bhi Meri Harpal Suljhata Tuhi Hai
Mera To Bus Shyam Sahara Tuhi Hai