मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी

मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी

Mere Jivan Ka Bima Bhole Nathji

मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी ।।

मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी ।।

तन को मेरे जब धूप लगे भोले नाथ बने मेरी छाया
तेरे ही नाम का रक्त बहै भोले सीने में तू ही समाया ।।

तन को मेरे जब धूप लगे भोले नाम बनी तेरी छाया
तेरे ही नाम का रक्त बहै मेरे सीने में तू ही समाया ।।

सांसे भी तेरी है जीवन भी तेरा है तेरा बना मेरी काया
तुझ में खो कर ऐ मेरे भोले यह जीवन मैंने पाया
मेरा भोला है मेरा भोला तो है मेरे साथ जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी।।

मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी
मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी
मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी ।।

ना तोल के देता है ना मोल के देता है
ना तोल के देता है ना मोल देता है
ना तोल के देता है ना मोल के देता है
ना तोल के देता है ना मोल के देता है
जब देता है भोला दिल खोल के देता है ।।

तोल के देता ना मोल के देता,
जब भी देता दिल खोल कर देता
बड़ा दयालु है भोला भंडारी,
जाके खुद वीराने में बैठा जी ।।

वो तो कालों का है वो तो कालों का है
वो तो कालों का है महाकाल जी
महाकाल जी महाकाल जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी ।।

मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी
मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी
मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी ।।

मेरे जीवन का बीमा भोलेनाथ जी
जिंदगी संग जिंदगी के बाद भी।।

सिंगर – शेखर जैसवाल

Sawan Special shiv bhajan

Mere Jivan Ka Bima Bhole Nath Ji

Watch Swan Special Song Bhajan Video Music

Mere Jeevan Ka Bima BholenathJi
Zidagi Sang Zindagi Ke Baad Bhi

Singer – Shekhar Jaiswal

Mere Jeevan Ka Bima BholenathJi
Zidagi Sang Zindagi Ke Baad Bhi

Tan Ko Mere Jab Dhoop Lage Bhole Nath Bane Meri Chhaya
Tere Hi Naam Ka Rakt Bahe Bhole Seene Me Tu Hi Samaya

Saase Bhi Teri Hai Jeevan Bhi Hai Tera Bana Meri Kaya
Tujh Me Kho Kar Ae Mere Bhole Jeevan Maine Paya
Mera Bhola Hai Mera Bhola To Hai Mere Sath Ji
Zidagi Sang Zindagi Ke Baad Bhi

इन शिव भजन को भी सुने –

Leave a Comment