मुझे श्याम तेरी दरकार है

मुझे श्याम तेरी दरकार है
तुहि सँवारे मेरी सरकार है
मुझे श्याम तेरी दरकार है

तू है दयालु दया अब दिखा दे
तेरे हर्ष की रोती आँखे हंसा दे
सिवा तेरे दुनिया में दूजा न कोई
कलाई पकड़ ले पकड़ता न कोई

तेरे दर पे आके मेरी आँख रोई
कलाई पकड़ले पकड़ता न कोई

मुझे श्याम तेरी दरकार है
तुहि सँवारे मेरी सरकार है
मुझे श्याम तेरी दरकार है

Leave a Comment