25+ नाचने वाले कृष्णा भजन लिरिक्स

नाचने वाले कृष्णा भजन लिरिक्स | Nachane Wale Krishna Bhajan Lyrics

  1. बंशी बजेगी राधा नाचेगी चाहे जग रूठे तो रूठ जाए
  2. आज है जगराता कान्हा का सबको बता देना
  3. राधे राधे राधे मुझे श्याम से मिलादे
  4. तेरी होगई रे दीवानी दिलदार रसिया कान्हा रसिया
  5. कभी बंसी बजा रहा कभी गैइया चारा रहा
  6. मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग
  7. कान्हा ने किया मिस कॉल राधा बोली हेलो हेलो
  8. रब सजदे करदा है जिह्ना ने नच नच यार मनाया
  9. बाहर तो निकल तुम सांवरिया हम होली खेलने आए है
  10. चढ़ गयी चढ़ गई श्याम भंग होली में
  11. मोरी चुनरी ग़ज़ब गुलनारी ज़ारी की किनारी कृष्णा होली गीत
  12. जाओ जिसे जाना हो डिस्को जाओ जिसे करनी हो दावत कृष्णा भजन
  13. ब्रज को पत्ता पत्ता बोले राधे श्याम श्याम
  14. ना डिस्को जायेगे न होटल जायेगे
  15. छलकत हमरी गगरिया ये कान्हा छिनी ना मोरी चुनरिया नंदलाला
  16. कान्हा क्यों तूने बजाई बंसुरिया
  17. प्रीत तुझसे लगाई मज़ा आ गया
  18. राधा ने काजल डाला संग में आई ब्रजबाला
  19. लट्ठ लग जा गी कान्हा इतराया ना करो कृष्णा भजन
  20. लस्सी पीनी वृन्दावन दी पेड़े मथुरा दे जाके खाइये
  21. मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
  22. मीरा बनकरके श्याम की दीवानी झामा झम कर नाचे
  23. जग घूमेया श्याम जैसा ना कोई
  24. ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार्ट कृष्ण मेरा सुपर स्टार
  25. जब बिन बोले मिलता तो बोल के क्या मांगे
  26. मोहन बन गये नर से नार छमाछम नाचे कृष्ण मुरार
  27. कान्हा मोहे ऐसो बनाइये मोर नाचू ता ता थई थई
  28. मैं तो नचूंगी तेरे दरबार ओ मुरली वाले रसिया
  29. ज़रा मुरली की तान सुनादे तुझे हम माखन देंगे

नाचने वाले भजन लिरिक्स Nachane wale Bhajan Lyrics , ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स, धमाल भजन लिरिक्स, कृष्णा भजन लिरिक्स, पुराने भजन लिरिक्स, पढ़ने वाले भजन, सत्संगी भजन लिरिक्स, मिक्स भजन लिरिक्स, देहाती भजन, देसी भजन लिरिक्स श्रेणियों में पाए जाते हैं।

ये भजन लिरिक्स भक्तो को भक्ति और आनंद के एक सुरीले संगीत साथ में प्रदान करते हैं। इन भजनों के शब्दों में ईश्वर की महिमा, भक्ति और प्रेम की भावना व्यक्त होती है। इन भजनो में अन्तर्निहित एक तरंग होती है जो भक्तो को नाचने पर मजबूर कर देती है और भक्त आनंद से विभोर होकर नाचने लगते है और अपनी सारी चिंता और दुःख को भूल जाते है

ये भजन आत्मा को शांति, आनंद का अनुभव कराते हैं और भक्तों को संगीत के माध्यम से अपने आप को प्रकट करने का एक अद्वितीय तरीका प्रदान करते हैं। अगर आप निराशा हताशा से जूझ रहे है तो आप को इन भजनो को एक बार तो सुन ना चाहिए आपकी सारी चिंता मिटेगी और नई ऊर्जा मिलेगी ।

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स, धमाल भजन लिरिक्स, डीजे कृष्णा भजन, कृष्णा भजन लिरिक्स, पुराने भजन लिरिक्स, पढ़ने वाले भजन, सत्संगी भजन लिरिक्स, मिक्स भजन लिरिक्स, फ्री भजन लिरिक्स देहाती भजन लिरिक्स

Leave a Comment