नैन तेरे माँ नैना देवी

नैन तेरे माँ नैना देवी अति सुन्दर माता की भेंट

नैन तेरे माँ नैना देवी
चरण तेरे चिंतपूर्णी
घर तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगती है ज्वालामुखी

#Singer – Hansraj Raghuvanshi

किन किन ने मैया भवन बनाया
की ने चोल चढ़ाया
घर तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योति जगती है ज्वालामुखी

जयकारा शेरावाली दा जय माता दी

पंज पंज पांडव ने भवन बनाया
अर्जुन ने चोल चलाया माँ
घर तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योति जगती है ज्वालामुखी

चल चल भक्त चलिए चल मैया दे द्वारे
चुन चुन कलियों से हार बनाया

चल चल भक्त चलिए चल मैया दे द्वारे
चुन चुन कलियों से हार बनाया
हार चढ़ाया मेरी माई के द्वारे
हाथ में गड़वी गंगा जल पानी
चरण धुलाने आये माँ
चरण धुलाने आये माँ

घर तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगती है ज्वालामुखी

ध्यानु भगत माँ तेरा पुजारी
कट के शीश चढ़ाया माँ

हंसराज रघुवंशी मैया
तेरे द्वारे आया माँ

घर तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगती है ज्वालामुखी

1 thought on “नैन तेरे माँ नैना देवी”

Leave a Comment