नैन तेरे माँ नैना देवी अति सुन्दर माता की भेंट
नैन तेरे माँ नैना देवी
चरण तेरे चिंतपूर्णी
घर तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगती है ज्वालामुखी
#Singer – Hansraj Raghuvanshi
किन किन ने मैया भवन बनाया
की ने चोल चढ़ाया
घर तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योति जगती है ज्वालामुखी
जयकारा शेरावाली दा जय माता दी
पंज पंज पांडव ने भवन बनाया
अर्जुन ने चोल चलाया माँ
घर तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योति जगती है ज्वालामुखी
चल चल भक्त चलिए चल मैया दे द्वारे
चुन चुन कलियों से हार बनाया
चल चल भक्त चलिए चल मैया दे द्वारे
चुन चुन कलियों से हार बनाया
हार चढ़ाया मेरी माई के द्वारे
हाथ में गड़वी गंगा जल पानी
चरण धुलाने आये माँ
चरण धुलाने आये माँ
घर तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगती है ज्वालामुखी
ध्यानु भगत माँ तेरा पुजारी
कट के शीश चढ़ाया माँ
हंसराज रघुवंशी मैया
तेरे द्वारे आया माँ
घर तेरा माँ जिले कांगड़े
ज्योता जगती है ज्वालामुखी
nice mata bhajan its my favorite bhajan thanks