ओ माता रानी हम घरवालो से ये कह के आये है

ओ माता रानी हम घरवालो से ये कह के आये है
तुमने भुलाया हम को और हम आये है
ओ माता रानी हम घरवालो से ये कह के आये है

उचे पर्वतों पे तेरा निवास है मैया
नीचे भगतो की भीड़ लगी है मैया
बड़ी दूर से हम चलके आये है
तुमने भुलाया हम को और हम आये है

सब के कष्टों को तू हरती है मैया
मेरी भी वेचैनी तुम समजो न मैया
खाली हाथ तेरे दर पर कुछ लेने आये है
तुमने भुलाया हम को और हम आये है

https://www.youtube.com/watch?v=q-pH9D1dxF4

Leave a Comment