
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
O Mere Pyare Shiv Shankar O Mere Shankara
ओ मेरे शंकरा
ओ मेरे भोलेनाथ
हारा मैं दुनिया से
थाम लो मेरा हाथ॥
दुनिया भर की खातिर खो कर
आया हूँ अब मैं तेरे दर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया॥
तुझी से अब दिन-रात मेरी
तुझी से अब हर बात मेरी
रखता अब तू ही लाज मेरी
ये तूने क्या किया॥
दर-दर की ठोकरें खाकर मिला
पाकर तुझको है सब मिला
अब न जाऊं तुझको छोड़ कर॥
तेरे द्वार पर मैं हूँ खड़ा भोले
मुश्किलों में मन ये बोले
मेरी नैया तू ही पार कर॥
सारी दुनिया से हार के
मैं आया हूँ इधर
भोले मुझपे तू सदा ही रखना
कृपा की नज़र॥
करता हूँ बातें अब तेरी
मेरी साँसें अब तेरी
ज़िंदगी तुझसे अब मेरी
ये तूने क्या किया॥
दुनिया भर की खातिर खो कर
आया हूँ अब मैं तेरे दर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया॥
मेरी धड़कनों को तेरे डमरु की
आदतें लगी हैं ऐसी
जी लेता अब मैं थोड़ा और
तेरे दर्शनों को॥
आऊं मैं दर पर
सिर को मैं झुकाऊं हर पल
जा सकूं न अब मैं कहीं और॥
तेरे द्वार से जो गुज़रा
मेरा काल भी था वो
माया, लोभ, मोह, त्याग
हो गया जग से फ़ना॥
तेरा प्यारा नंदी बनकर
रहूं मैं तेरे ही घर पर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया॥
दुनिया भर की खातिर खो कर
आया हूँ अब मैं तेरे दर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया॥
सिंगर – गजेंद्र प्रताप सिंह , रविंद्र प्रताप सिंह , निखार जुनेजा
O Mere Pyare Shiv Shankar | O Mere Shankara
इन टॉप शिव भजन को भी देखे –
- मैं भोले का दीवाना भोले को मानता हूँ
- काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त है महाकाल
- भोलेनाथ गुरु और मैं चेला महाकाल का
- शिप्रा किनारे बैठे हुए हैं मोरे उज्जैन के महाराज
- महादेव भंडार भरेंगे शम्भू
- चल पड़े है हरिद्वार में भोले के भगत संसार में
- मैं भी शंकर हो गया मेरा दिल भी शंकर शंकर
- जय जय शिव शंकर नमः शिवाय
- जपले महाकाल का नाम तेरे बनेंगे बिगड़े काम
- महादेव मिल जायेंगे
- मेरा शम्भू शंकर तू ही तू