ओ मेरे प्यारे शिव शंकर

YouTube Fallback Thumbnail

ओ मेरे प्यारे शिव शंकर

O Mere Pyare Shiv Shankar O Mere Shankara

ओ मेरे शंकरा
ओ मेरे भोलेनाथ
हारा मैं दुनिया से
थाम लो मेरा हाथ॥

दुनिया भर की खातिर खो कर
आया हूँ अब मैं तेरे दर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया॥

तुझी से अब दिन-रात मेरी
तुझी से अब हर बात मेरी
रखता अब तू ही लाज मेरी
ये तूने क्या किया॥

दर-दर की ठोकरें खाकर मिला
पाकर तुझको है सब मिला
अब न जाऊं तुझको छोड़ कर॥

तेरे द्वार पर मैं हूँ खड़ा भोले
मुश्किलों में मन ये बोले
मेरी नैया तू ही पार कर॥

सारी दुनिया से हार के
मैं आया हूँ इधर
भोले मुझपे तू सदा ही रखना
कृपा की नज़र॥

करता हूँ बातें अब तेरी
मेरी साँसें अब तेरी
ज़िंदगी तुझसे अब मेरी
ये तूने क्या किया॥

दुनिया भर की खातिर खो कर
आया हूँ अब मैं तेरे दर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया॥

मेरी धड़कनों को तेरे डमरु की
आदतें लगी हैं ऐसी
जी लेता अब मैं थोड़ा और
तेरे दर्शनों को॥

आऊं मैं दर पर
सिर को मैं झुकाऊं हर पल
जा सकूं न अब मैं कहीं और॥

तेरे द्वार से जो गुज़रा
मेरा काल भी था वो
माया, लोभ, मोह, त्याग
हो गया जग से फ़ना॥

तेरा प्यारा नंदी बनकर
रहूं मैं तेरे ही घर पर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया॥

दुनिया भर की खातिर खो कर
आया हूँ अब मैं तेरे दर
ओ मेरे प्यारे शिव शंकर
ये तूने क्या किया॥

सिंगर – गजेंद्र प्रताप सिंह , रविंद्र प्रताप सिंह , निखार जुनेजा

O Mere Pyare Shiv Shankar | O Mere Shankara

इन टॉप शिव भजन को भी देखे –

Leave a Comment