
हमने अजमा लिया अपना बना लिया
इक बीज मंत्र से जो चाहा पा लिया
चाहो तो तुम भी जप के देख लो
ॐ श्री श्याम देवाय नमः ॐ श्री श्याम देवाय नमः।।
मुख से जो लेते यही मंत्र सुबह शाम है होते
बिना व्याधा सारे भक्तों के काम है
श्याम जी से बड़ा भक्तों श्याम जी का नाम है
इसलिए दुनिया में गूंज रहा नाम है
बोल खाटू नरेश की जय बोल हारे के सहारे की जय।।
इसीलिए दुनिया में गूंज रहा नाम है
ॐ श्री श्याम देवाय नमः
नानीबाई रो का भात भरा बनके भाई है यारी
अपने यार सुदामा से निभाई है
द्रोपदी की लाज इसी नाम ने बचाई है
सूर वीरा नरसी ने यही दिन गाई है
ॐ श्री श्याम देवाय नमः ॐ श्री श्याम देवाय नमः।।
कलयुग में श्याम नाम ही अधारा है
लीले का सवार बाबा हारे का सहारा है
पंकज और प्रीतम को तेरा ही सहारा है
बोलो सारे हाथ उठाके जय कारा है
ॐ श्री श्याम देवाय नमः ॐ श्री श्याम देवाय नमः।।