राम नाम भजले रे मनवा होगा बेडा पार

राम राम राम राम
राम नाम भजले रे मनवा
होगा बेडा पार
बोलो राम जय श्री राम
यही नाम भव तारन हारी
जीवन का है सार
बोलो राम जय श्री राम
बोलो राम जय श्री राम।।

कौशल्या दसरथ नंदन
कोटि है तुम्हारी अपार
भव में भाई भटकी नैया
बन जाओ मेरी पतवार
कृपा दृष्टि बरसे जो तुम्हारी
राम राम राम राम
हो जाए उद्धार
बोलो राम जय श्री राम
बोलो राम जय श्री राम।।

गाऊं तो कैसे गाऊं
गुण राम नाम का
महिमा प्रभु की है अपार
मेरे रामजी की महिमा है अपार
लूट ले लोभी मनवा
जन्मो का भरले भण्डार
भाटगेगा न तू लाख चौरासी
बोलो राम जय श्री राम
बोलो राम जय श्री राम।।

दूषित हुआ है प्रभुजी
भटका मैं जीवन भर अपार
काम क्रोध मोह माया फसा था
समझा न जीवन का मैं सार
हो जाएगी कंचन काया करलो ये श्रृंगार
बोलो राम जय श्री राम
बोलो राम जय श्री राम।।

राम नाम भजले रे मनवा
होगा बेडा पार
बोलो राम जय श्री राम
यही नाम भव तारन हारी
जीवन का है सार
बोलो राम जय श्री राम
बोलो राम जय श्री राम।।

Leave a Comment