साई बाबा की सुनलो कहानी लो भक्तो हम सुनाते है

साई बाबा की सुनलो कहानी
लो भक्ति हम सुनाते है
कैसे शिरडी में आये साई बाबा
आओ तुमको हम बताते है।।

जय साई राम जय साई राम जय साई राम
जय साई राम जय साई राम जय साई राम

एक बारात शिरडी में आयी थी
साई बाबा को संग जो लायी थी
सब वापस हो गए साई बाबा रह गए
अपनी लीला को दिखने
बाबा शिरडी में रह जाते है।।

साई बाबा की सुनलो कहानी
लो भक्ति हम सुनाते है।।

नीम के नीचे आसान जमाया था
कौन हूँ क्या हूँ नहीं ये बताया था
भक्त आते रहे चैन पाते रहे
हे मालिक सभी का एक
वो सभी को बताते है।।

साई बाबा की सुनलो कहानी
लो भक्ति हम सुनाते है।।

Sai Baba Ki Sun Lo Kahani

Leave a Comment