श्याम मेरा जीवनदाता
ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा,
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा।।
ढोल रही थी नैया सम्भाल लिया बाबा,
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा।।
भरोसे की बाबा तूने लाज बचाली,
जान मेरी बाबा तूने आज बचाली,
ऐसा ये तूने कमाल किया बाबा,
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा।।
रंगने को काल आया अपने ही रंग में,
मैंने कहा जाऊंगा तो श्याम के ही संग में,
आकर के तूने निहाल किया बाबा,
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा।।
लिखा है सचिन को वैसा गम तो मिलेगा,
श्याम की कृपा से थोड़ा काम ही मिलेगा,
तुमसे न कोई सवाल किया बाबा,
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा।।
ढोल रही थी नैया सम्भाल लिया बाबा,
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा।।
ज्यादा को थोड़े में टाल दिया बाबा,
संकट से मुझको निकाल लिया बाबा।।
सिंगर – अर्जुन शर्मा भोलू