शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार

शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार,
करता हरदम भोला भक्तो का बेडा पार,
शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार।।

रूप गजब तेरी शान निराली,
हाथ में बाबा तेरी भांग की प्याली,
दर्शन देदो मुझको तुम आकर तो एक बार,
करता हरदम भोला भक्तो का बेडा पार,
शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार।।

जब जब भक्तो पर भीड़ पड़ी है,
छोड़ समाधी तूने पीर हरी है ,
राह ताकू मैं बाबा तेरी बरम बार,
करता हरदम भोला भक्तो का बेडा पार।।

भक्ति ना जानू बाबा जानू ना पूजा,
इतना ही जानू तुम बिन कोई ना दूजा,
भक्तो की है विनती बाबा से बरम बार,
करता हरदम भोला भक्तो का बेडा पार।।

शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार,
करता हरदम भोला भक्तो का बेडा पार,
शंकर भोले तेरी महिमा है अपार।।

Leave a Comment