जय जय माँ जय जय माँ
मेरी मैया पहाड़ो में रहती है मैया का जग बसेरा है,
बसेरा है बसेरा है बसेरा है
शेरोवाली दर्शन देदो मेहरावाली दर्शन देदो तुझको भगतो ने घेरा है
कोई कही से आये कोई कही से आये
अपने जीवन का दुखड़ा मैया को आके सुनाये,
शेरोवाली का जिस ने ध्यान किया उस के जीवन में सवेरा है
शेरोवाली दर्शन देदो पहाडोवाली दर्शन देदो तुझको भगतो ने गेरा है
किस्मत चमकते इस दर नही देर लगती प्यारे,
माँ की दुआ से याहा तो जीते जगत के हारे
मैया रानी के द्वारे आजा होना भला यही तेरा है
शेरोवाली दर्शन देदो मेहरावाली दर्शन देदो तुझको भगतो ने गेरा है
दामन सभी का थामे रस्ता भी माँ दिखाए,
अच्छा बुरा क्या जग में माँ बात ये सम्जाये,
माँ कहे गी मेरा होजा क्या करता मेरा मेरा है
शेरोवाली दर्शन देदो मेहरावाली दर्शन देदो तुझको भगतो ने गेरा है