शिव का रूप सलोना भैरव देता सब सौगाते

शिव का रूप सलोना भैरव देता सब सौगाते
दर्शन मात्रा से पूरी होती सबकी सारी मुरदे
शिव का रूप सलोना भैरव देता सब सौगाते

तीन लोक में डंका बाजे तीन नेत्र वाले भैरव का
इनसे बड़ा फ़क़ीर न कोई सांई इनके वैभव का

मन की मुरदे पूरी करते मन की बात पहचाने
शिव का रूप सलोना भैरव देता सब सौगाते

देता सब सौगाते दर्शन मात्रा से पूरी होती सारी मुरादे
शिव का रूप सलोना भैरव देता सब सौगाते

भक्त जो इनके मन भा जाए
उनको कोई न जग में रोके
अंत समय जो कशी जाए
परम धाम को वोटो पहुंचे
कशी नगरी पूरी करदे
भक्त जो सपने सजाते

देता सब सौगाते दर्शन मात्रा से पूरी होती सारी मुरादे
शिव का रूप सलोना भैरव देता सब सौगाते

Leave a Comment