
सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है
कावड़ लाये है भावो के प्यारे पुष्प चढ़ाये है
सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है ।।
जो भी लेना तुझसे लेना जिस दर को जायेंगे
ये भी तय है तेरे दर से खाली नहीं जाएंगे
जोगी जाग जरा जाग तेरे दीदार को आये है
सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है ।।
बाजे डमरू तेरा तो कांवरिये खुश खो जाएंगे
दर्शन करके तेरा बाबा मन चाहा फल पाएंगे
तेरा गुन गान सुबह और शाम करने अब आये है
सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है ।।
दर्शन देने जब भी आओ मैया को भी लाना है
दर्शन देने जब भी आओ मैया को भी लाना है
कार्तिकेय और गजानंद नंदी को संग में लाना है
लेहरी आना से परिवार तमन्ना दिल में लगाना है।।
सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है
कावड़ लाये है भावो के प्यारे पुष्प चढ़ाये है
सुनले सुनले भोले बाबा तेरी कावड़ लाये है ।।