सुनो भक्तो श्याम चौरासी

सुनो भक्तो श्याम चौरासी कट जाए लाख चौरासी
हे दयावान सुख सांवल शाह खाटू वासी
सुनो भक्तो श्याम चौरासी कट जाए लाख चौरासी ।।

ध्यान लगा कर सुनो भक्त जन
गा कर सुनाऊ श्याम चौरासी
एक एक मंत्र सिद्ध मंत्र है
सुनकर के मिट जाए उदासी
सुनकर के मिट जाए उदासी।।

मेहर करेंगे खाटू वाले
अजर अमर दानी अविनाशी
पूजले प्राणी इन के चरण तू
तीरथ यही है मथुरा कशी
जय हो तुम्हारी खाटू वाले
जय हो तुम्हारी खाटू वाले।।

https://www.youtube.com/watch?v=DROPCKMh4cw

Leave a Comment