
तू ही मंजिल मेरी है और तू सहारा है
सारी दुनिया में सँवारे तू सबसे प्यारा है।।
तू ही हर साज में तू ही स्वर में,
धरती आकाश और चराचर में,
धरती आकाश और चराचर में,
पल में सबकुछ बदल दे श्याम का इशारा है,
सारी दुनिया में सांवरे तू सबसे प्यारा है।।
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जान पत्थर में तुमने डाली है,
तेरी लीला प्रभु निराली है,
तेरी लीला प्रभु निराली है,
डूबती नाव का प्रभु तू ही बस किनारा है,
सारी दुनिया में सांवरे तू सबसे प्यारा है।।
ताली के बिन तू खोल दे ताले,
रह गए दंग देखने वाले,
रह गए दंग देखने वाले,
एक पल भी तुम्हारे बिन नहीं गुजारा है,
सारी दुनिया में सांवरे तू सबसे प्यारा है।।
तू ही मंजिल मेरी है और तू सहारा है,
सारी दुनिया में सांवरे तू सबसे प्यारा है।।
सिंगर – रत्नेश तिवारी जी।