श्री कृष्ण को चाहता हूँ मैं और आशिक़े सुभान हूँ मैं
वेद पढ़ लेता हूँ मैं और वाक़िफ़े कुरान हूँ मैं
मेरा कर्म है सबको समझना अपना
और बना क्या क्या नहीं बस इंसान हूँ मैं
यहाँ प्यार की बाते होती है
नफरत को मिटाया जाता है
मिलजुल के यहां हम रहते हैं
दिल दिल से मिलाया जाता है
तकदीर के मारे बंदों की
तकदीर बनाई जाती है
तकदीर बनाई जाती है
दर दर पर भटकने वालों को
मेरे श्याम से मिलाया जाता है
यहाँ प्यार की बातें होती है
नफरत को मिटाया जाता है
मिलजुल के यहां हम रहते हैं
दिल दिल से मिलाया जाता है
हर मोड़ पे हमको मिलते हैं
दिल तोड़ने वाले दुनिया में
इस दर पे सभी के जख्मों पे
मरहम को लगाया जाता है
यहाँ प्यार की बातें होती है
नफरत को मिटाया जाता है
मिलजुल के यहां हम रहते हैं
दिल दिल से मिलाया जाता है
ये बंदे हैं इमा वाले
ईमान की बातें करते हैं
मानवता भाईचारे का
यहां पाठ पढ़ाया जाता है
यहाँ प्यार की बातें होती है
नफरत को मिटाया जाता है
बाबा का करम है हम सब पर
खाटू वाले श्याम का करम है हम सब पर
हम त्योहार मनाते हैं हर दिन
हम होली मानते है हर दिन
हम दिवाली मनाते है हर दिन
जन्नत से भी जो प्यारा है
दरबार लगाया जाता है
यहाँ प्यार की बातें होती है
नफरत को मिटाया जाता है
यहाँ प्यार की बातें होती है
नफरत को मिटाया जाता है
मिलजुल के यहां सब रहते हैं
दिल दिल से मिलाया जाता है
#Singer – Pramod Tripathi