आएगा जाने कब वो दिन बैठेंगे तेरे द्वार पर

आएगा जाने कब वो दिन बैठेंगे तेरे द्वार पर
भजनो को हम सुनाएंगे
बाबा मेरी विनती सुनो जाना न हाथ छोड़ कर
तुमको ही हम बुलाएँगे

तरस गई मेरी नज़र दर्शन को तेरे सांवरे
दीवाना दिल मचल रहह कहते हैं लोग बावरे
आएगा जाने कब वो दिन

क्या भेंट दे तुमको सांवरे देने को ना कुछ भी पास है
तेरे लिए बना लिया इक आंसुओं का हार है
आएगा जाने कब वो दिन

कुछ पास में अब हो न हो लब पे तेरा नाम आये सदा
सुनकर यही दुनिया कहे प्रिंस हुआ तेरा बावरा
बाबा सुनो कहे सत्य चनो में तेरे रहना सदा
ज्योतो की अर्ज़ी है अब मान लो पहुंचे वह तुम हो जहाँ
रहना वहां तुम हो जहाँ
आएगा जाने कब वो दिन

https://www.youtube.com/watch?v=TGzslyMVD_4

Leave a Comment