बजरंगी तुम सम जग में न है कोई बलधारी

बजरंगी तुम सम जग में न है कोई बलधारी
बजरंगी तुम सम जग में न है कोई बलधारी
हमको भी शक्ति देदो हम पूजा करे तिहारी
बजरंगी तुम सम जग में न है कोई बलधारी

लाल लंगोटा लाल है चोला
लाल बदन अग्नि सा गोला
तोपे लाल सभी बलिहारी
तोपे लाल सभी बलिहारी
बजरंगी तुम सम जग में न है कोई बलधारी

मंगलवार तुम्हे अति प्यारा
इस दिन पूजे तुम्हे जग सारा
अब विनती सुनो हमारी बजरंगी
बजरंगी तुम सम जग में न है कोई बलधारी

तुम सम राम भक्त न देखा
पल में समुद्र लांघते देखा
जाए रावण लंका जारी बजरंगी
बजरंगी तुम सम जग में न है कोई बलधारी

सो शत बार पाठ कर सोई
कट जाए बांध महा सुख होई
बना प्रेम भी तेरा पुजारी बजरंगी
बजरंगी तुम सम जग में न है कोई बलधारी

हमको भी शक्ति देदो हम पूजा करे तिहारी
बजरंगी तुम सम जग में न है कोई बलधारी

https://www.youtube.com/watch?v=pCUAYhzl7-M

Leave a Comment