ऐसा बना दे मुझे श्याम दीवाना

ऐसा बना दे मुझे श्याम दीवाना
बनके दीवाना गाऊं तेरा ही तराना
सांवरिया सेवा में हमको लगाना
ऐसा बना दे

जबसे कन्हैया तुमसे आँख हुई चार हैं
मेरे जीवन में छै अजब बहार है
भटक रहा था जग में अब मैं जाना
बनके दीवाना गाऊं तेरा ही तराना
ऐसा बना दे

सांवली सलोनी सूरत मन को लुभाई
ऐसी मन भाई दिल में प्रीत जगाई
प्रीत हमारी श्याम अब तो निभाना
बनके दीवाना गाऊं तेरा ही तराना
ऐसा बना दे

लिख दी है तेरे नाम ये ज़िंदगानी
मुझे अपना ले तेरी होगी मेहरबानी
चरणों की सेवा में अब मुझको लगाना
बनके दीवाना गाऊं तेरा ही तराना
ऐसा बना दे

जो भी कहोगे सारे हुकुम बजायेंगे
श्याम चरण तज अब नहीं जायेंगे
नंदू लुटादे बाबा दया का खज़ाना
बनके दीवाना गाऊं तेरा ही तराना
ऐसा बना दे

https://www.youtube.com/watch?v=-az3CKAgQEg

Leave a Comment