दरबार में सच्चे सतगुरु के दुख दर्द मिटाए जाते है

दरबार में सच्चे सतगुरु के दुख दर्द मिटाए जाते है,
दुनिया के सताए लोग यहाँ सीने से लगाये जाते है,

ये महफ़िल है मस्तानो की हर शख्श यहा मतवाला है,
भर भर के जाम इबातात के,
यहा सब को पिलाए जाते है,
दरबार में सचे सतगुरु के दुख दर्द मिटाए जाते है,

इल्जाम लगने वालो ने इल्जाम लगाये लाख मगर,
तेरी सोगात समझ कर के हम सिर पे उठाये जाते है,
दरबार में सचे सतगुरु के दुख दर्द मिटाए जाते है,

जिन बन्दों पर ए जग वालो हो ख़ास इनायत सतगुरु की,
उनको ही संदेसा आता है और वे ही बुलाये जाते है
दरबार में सचे सतगुरु के दुख दर्द मिटाए जाते है,

फ़िल्मी तर्ज – दिल लूटने वाले जादूगर 

Leave a Comment