एक बार आजा मेरे श्याम

तुझे कौन सा भजन सुनाऊँ
बाबा तुझको कैसे रिझाऊं
मैं कुछ भी समझ ना पाऊं
बाबा क्यों मैं हारा जाऊं

एक बार आजा मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
एक बार आजा मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम

टूटी हुए इस दिल से मैं झूम के कैसे गाऊं
ये ख्वाब हैं इतने गहरे मैं इनको कैसे छिपाऊं
बाबा आबो तो मरहम लगा दो उपचार मेरा तुम कर दो
मैं कुछ भी समझ ना पाऊं
बाबा क्यों मैं हारा जाऊं

एक बार आजा मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
एक बार आजा मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम

सदियों से सुरेश ने सुना है तू है हारे का सहारा
मैं हारा इस ज़िन्दगी में नहीं कोई मेरा सहारा
हारे के सहारे आओ अब आकर जीत दिलाओ
मैं कुछ भी समझ ना पाऊं
बाबा क्यों मैं हारा जाऊं

एक बार आजा मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम
एक बार आजा मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम

https://www.youtube.com/watch?v=nCSpECT7idQ

Leave a Comment