एक नजर तू देख ले मेरे श्याम

एक नजर तू देख ले मेरे श्याम
तेरी कृपा से बनेगे बिगड़े काम
एक नजर तू देख ले मेरे श्याम

जो भी शरण में तेरी आये
दिल से उनको तू ही लगाये
सब की जुबा पे होगा तेरा नाम
तेरी कृपा से बनेगे बिगड़े काम
एक नजर तू देख ले मेरे श्याम

हारे का इक तू ही सहारा
सब को मिलता साथ तुम्हारा
सुखदाई लगता है तेरा धाम
तेरी कृपा से बनेगे बिगड़े काम

आस मुझको तुमपे रेहती
दर्श दिखा दो अखिया केहती
तुम बिन मुझको कही नही आराम
तेरी कृपा से बनेगे बिगड़े काम

तेरे कदमो का दीवाना तुझे पुकारे ये सरदाना
अपने जन के मेटो कष्ट तमाम
तेरी कृपा से बनेगे बिगड़े काम

Leave a Comment