हाथ जोड़ कर मांगती हूँ ऐसा हो जनम

हाथ जोड़ कर मांगती हूँ ऐसा हो जनम
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे ख़तम
हाथ जोड़ कर मांगती हूँ

तेरे चलते बानी मेरी पहचान सांवरे
वरना गली गली में घुमते हम बनके बारे
अब उठेगा तेरी राहों में जो मेरा हर कदम
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे ख़तम
हाथ जोड़ कर मांगती हूँ

जाने अनजाने में ऐसा एक काम हो गया
मेरी ज़िन्दगी का मालिक मेरा श्याम हो गया
वरना इतने भी अच्छे ना थे अपने करम
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे ख़तम
हाथ जोड़ कर मांगती हूँ

कैसे भूलूँ करि जो तूने मेहरबानियां
एक अनजाने के वास्ते क्या क्या नहीं किया
श्याम जाएगा गुण जब तक दम में है दम
वर्षा जाएगी गुण जब तक दम में है दम
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे ख़तम
हाथ जोड़ कर मांगती हूँ

#Singer – Varsha Soni

Leave a Comment