यहां हालचाल जानन को
कोई आएगा ना तेरा
तू छोड़ दे मेरा मेरा
तू छोड़ दे तेरा मेरा
यहां धोखा और छल
कपट का चारों और लगा है मेला
तू छोड़ दे मेरा मेरा
तू छोड़ दे मेरा मेरा
फ़िल्मी तर्ज – जहा डाल डाल पे
यहां तेरा अपना कोई नहीं है
ना कोई संगी साथी
यहां दौलत का सब खेल रचा है
जो ना संग है जाती
जो ना संग है जाती
जग जा बंदे फिर पछताएगा
बीत जाएगी बेरा
तू छोड़ दे मेरा मेरा
तू छोड़ दे मेरा मेरा
मन मन्दिर में ज्योति जलाके
हरिनाम का गुण तू गाले
भव सागर से तर जाएगा
गुरु चरण मे ध्यान लगाले
गुरु चरण मे ध्यान लगाले
छूट जाएगा पल में
तेरा आवागमन का फेरा
तू छोड़ दे मेरा मेरा
तू छोड़ दे मेरा मेरा
आजा शरण गुरु की
मनवा चरणों की रज पाले
अपने सुने घर को
गुरु से रोशन तू करवा ले
रोशन तू करवा ले
गुरुद्वार पर आकर मनवा
आज जमाले डेरा
तू छोड़ दे मेरा मेरा
तू छोड़ दे मेरा मेरा
#Singer – Mukesh Kumar Meena