जब भी मैं हारू मुझे खाटू बुला लेना

जब भी मैं हारू मुझे खाटू बुला लेना,
गोदी में बाबा मुझको बिठा लेना,
चरणों से लगा लेना मुझे अपना बना लेना,
जब भी मैं हारू मुझे खाटू बुला लेना,

रिंग्स से खाटू पैदल बाबा मैं आऊंगा,
रंग बिरंगे तुझको निशान चडाऊगा,
जय कारे लगाऊगा,मैं तुझको रिजाऊगा,
जब भी मैं हारू मुझे खाटू बुला लेना,

हाथ पकड़ के बाबा मेले में घुमाना न,
जिद मैं करू तो थोड़े खिलोने दिलाना न,
कभी लाड लड़ा देना कभी डांट लगा देना,
जब भी मैं हारू मुझे खाटू बुला लेना,

केहता हिट्टू तुम से सुनो वरदानी,
नाम तेरे लिख दी है ये जिंदगानी,
जो मर्जी हो बाबा मुझसे करवा लेना,
जब भी मैं हारू मुझे खाटू बुला लेना,

Leave a Comment