जब भी तेरे भक्तो पे कोई संकट आया है

Sankat Harne Baba Aaya Hai
संकट हरने बाबा आया है

जब भी तेरे भक्तो पे कोई संकट आया है
जब भी तेरे भक्तो पे कोई संकट आया है
उस संकट को हरने बाबा तुहि आया है।।

श्री श्याम बहादुर जी दर्शन को आये जी
दरबार तेरे के श्याम ताले बंधवाये थे
तू मोर छड़ी बनकर तुहि तो आया है
जब भी तेरे भक्तो पे कोई संकट आया है।।

माँ के वचनो का श्याम तूने मान बढ़ाया था
उस वचन के खातिर तो ये शीश गवाया था।।

जग में तुम जैसा श्याम कोई हो नहीं पाया है
जब भी तेरे भक्तो पे कोई संकट आया है
जब भी तेरे भक्तो पे कोई संकट आया है।।

Trending Bhajan

आता रहूँ दरबार सांवरे मैं पाता रहूँ तेरा प्यार सांवरे

रो रो रोकर जब भी श्याम मैंने तुमको बुलाया है
तू खाटू से बाबा मिल ने चला आया है।।

चन्दन के अश्को का तूने मोल बढ़ाया है
जब भी तेरे भक्तो पे कोई संकट आया है
जब भी तेरे भक्तो पे कोई संकट आया है।।

जब भी तेरे भक्तो पे कोई संकट आया है
जब भी तेरे भक्तो पे कोई संकट आया है
उस संकट को हरने बाबा तुहि आया है।।

Jab Bhi Tere Bhakto Pe Koi Sankat Aaya Hai Lyrics

Khatu Shyam Bhajan Lyrics | Khatu Shyam Bhajan Download

इन भजनो को भी देखे –

सांवरे इतना तो कह दे किस से जा कर हम कहे

सँवारे मिल जाये तेरा दर्शन न्यू ईयर अच्छा गुजरेगा

तूने मुझको इतना दिया कैसे करू मैं तेरा शुकरियाँ

Leave a Comment