जगराते वाली रात है

शेरावाली मैया तेरी जय जय कार
ज्योतवाली मैया तेरी जय जय कार
जय माता दी जय माता दी

सबकी होगी चाँदी चाँदी
जगराते वाली रात है
जगराते वाली रात है
झंडेवाली माँ की जगराते वाली रात है
शेरावाली मैया की जगराते वाली रात है

रोज है सोते आज न सोना
माँ का बस गुणगान करना
सारी रात माँ की हजारी लग गयी
ये माँ की सौगात है जगराते वाली रात है
झंडेवाली माँ की जगराते वाली रात है
शेरावाली मैया की जगराते वाली रात है

शेरावाली मैया तेरी जय जय कार
ज्योतवाली मैया तेरी जय जय कार
जय माता दी जय माता दी

झूम झूम सब नाचे गाये
भजनो में खो ताली बजाये
भजनो में खो ताली बजाये
माँ की ज्योति माँ में दिखती
कैसी करामात है

शेरावाली मैया की जगराते वाले रात है
ज्योतवाली मैया की जगराते वाले रात है
जय माता दी जय माता दी

दूर दूर से भगत है आते
ज्योति पुर में अमन जलाते
ज्योतिपूरिनि अमन जलाते
केशव शर्मा के भजनो में खुश हो माँ है
मेहरवाली मैया की जगराते वाले रात है
शेरावाली मैया की जगराते वाले रात है

सबकी होगी चाँदी चाँदी
जगराते वाली रात है
जगराते वाली रात है
झंडेवाली माँ की जगराते वाली रात है
शेरावाली मैया की जगराते वाली रात है

Leave a Comment