कैसा करिश्मा तूने ये हनुमान कर दिया

पवन तनय संकट हरन मंगल मूरत रूप
राम लखन सीता हरण ह्रदय बसों सर भूप

कैसे करिश्मा तूने ये हनुमान कर दिया
राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया

सागर को लांघना तेरा लंका को जलना
संजीवनी लाना तेरा लक्ष्मण को बचाना

रावण का चूर चूर अभिमान कर दिया
राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया

कैसे करिश्मा तूने ये हनुमान कर दिया
राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया

रघुवर पे तेरी भक्ति का ऐसा असर हुआ
खुद तो हुए अमर न तुझको अमर दिया

तेरे हवाले सारा तेरे हवाले सारा संसार कर दिया
राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया

Leave a Comment