सांवरे ओ सांवरे

हीरे से भी सुन्दर श्याम प्यारा प्यारा है घनश्याम
प्यारा प्यारा है घनश्याम
हीरे से भी सुन्दर श्याम प्यारा प्यारा है घनश्याम

सांवरे ओ सांवरे
जबसे तेरा दर्शन मिला तेरा प्यार मिला सांवरे
इतना सुन्दर दरबार मिला तेरा प्यार मिला सांवरे
सांवरे ओ सांवरे

मेरी ज़िन्दगी सँवारी पल भर में सारी
खुशियों ही खुशियों की जीवन में आई बाहरी
दुनिया ने था ठुकराया पर श्याम दौड़ा आया
मेरे सांवरे ने ऐसी कृपा है डारी
सांवरे ओ सांवरे

नज़रें करम हुआ ऐसा लगन तेरी लगी है
गाऊं भजन मैं तुम्हारा आशा यही है
संगीत से तुझे रिझाऊं तेरे कीर्तन में साज बजाऊं
रसना मेरी बाबा बोले यही है
सांवरे ओ सांवरे

बाबा तेरे जैसा सलोना हैं ना जहां में
चाहे पीर पैगम्बर या शबरी झुके तेरे आगे
तू है बड़ा दयालु कृपा करे कृपालु
माधव सदा रहूं में तेरी शरण में
सांवरे ओ सांवरे

Leave a Comment