ले खड़ताल भवन में नाचे देखो माँ अंजनी का लाला

ले खड़ताल भवन में नाचे
देखो माँ अंजनी का लाला
बोले राम राम बोले राम राम

राम नाम की धुन में होके बजरंगी हरषाई
राम नाम की माला जपते भक्ति में खो जाए,
बाबा भक्ति में खो जाए
सालासर में बाला जी ने सबका संकट काटा,
लेके खड़ताल भवन में नाचे

भक्ति और शक्ति के दाता भजरंगी बलकारी,
भजरंगी बलकारी जिनको पूजे दुनिया सारी,
जिनको पूजे दुनिया सारी
राम नाम के रंग में डुभे ये तो बजरंग बाला,
लेके खड़ताल भवन में नाचे

कोई भी संकट इनके आगे कभी नहीं टिक पाए,
जिसके सिर पर हाथ राम का वो कभी नहीं गबराये,
कंधे मुज जनेऊ साजे भक्तो का रखवाला,
लेके खड़ताल भवन में नाचे

नरेश जांगड़ा शरण पकड़ ले बजरंगी की आके,
अंजू शर्मा मिल गई भक्ति राम नाम गुण गाके
ये तो सबको नाच नाचवे इनका खेल निराला,
लेके खड़ताल भवन में नाचे

Le Khadtaal Bhawan Mein Naache
Dekho Maa Anjani Ka Lala
Bolo Ram Ram Bolo Ram Ram
Le Khadtaal Bhawan Mein Naache

Leave a Comment