मैं हर जनम तेरी बेहना बनु

मैं हर जनम तेरी बहना बनु
तू हर जनम मेरा भैया बने
एक जनम क्या सातो जनम
तेरा ही साया सर पर रहे

रिश्ते नाते बहुत है जग में
भाई बहिन का प्यार है पावन
गंगा जल के जैसा
मैं उस घर की करू हिफाजत
तू जिस घर की गहना बने

मैं हर जनम तेरी बहना बनु
तू हर जनम मेरा भैया बने

देश रहे परदेश रहे हम
बदलेंगे न हम इरादे
राखी के धागे में छिपे है
प्यार भरे कुछ वादे
बुरी नजर छु न पाए
तू मेरा लाज रखैया बने

मैं हर जनम तेरा भैया बनु
तू हर जनम मेरी बहना बने
एक जनम क्या सातो जनम
तेरा ही साया सर पर रहे

मैं हर जनम तेरी बहना बनु
तू हर जनम मेरा भैया बने

Leave a Comment