मैं हूँ मैया का सरवेंट
करता हु मैं माँ की नोकरी करता परमानेंट
ना चाहू मैं रुपिया पैसा न ही डॉलर सेंट
मैं हूँ मैया का सरवेंट
ना ही कोई कंडीशन है न ही कोई एगरीमेंट
मैं हूँ मैया का सरवेंट
दुनिया की मोह माया छोड़ी माँ की शरण में आया
वेतन मिल गया पूरा जब मैं माँ का दर्शन पाया
मैं हूँ मैया का सरवेंट
मैं हूँ मैया का सरवेंट
सदा मांगता मैया से मैं जब भी हो अर्जेंट
मैं हूँ मैया का सरवेंट
जब से माँ की मिली नोकरी कभी न घाटा पाया
चाहू जिनती मिले सेलैरी सदा ही नाफा आया
मैं हूँ मैया का सरवेंट
मैं हूँ मैया का सरवेंट
मैया जी की चरण चाकरी बड़ी है एक्सीलेंट
मैं हूँ मैया का सरवेंट
केशव शर्मा की भी अर्जी जल्दी पास कराओ
केहता कुर्मी अमन मुझे भी चरणों में बिठाओ
मैं हूँ मैया का सरवेंट
करता सर्विस परमानेंट माँ को जपता मैं अर्जेंट
माँ है सब से इम्पोर्टेन्ट केशव किया है एग्रीमेंट
मैंने किया है एगरीमेंट