मनमोहन मदन गोपाला से
दिल लगा मुरलिया वाला से
प्यार पहली नजर में किया
मैंने कान्हा को दिल दे दिया
सांवरी सूरत मन भय रे
चैन चित चोर ने चुराया रे
सखी मिलने को मचले जिया
मैंने कान्हा को दिल दे दिया
तन सुन्दर भले ही रंग कला है
मेरा कला कन्हैया दिल वाला है
मैं हूँ मैं हूँ उसकी वो मेरा पिया
मैंने कान्हा को दिल दे दिया