मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी और

मैया मेरी मैया तुम देखो मेरी और
काले बादल छाये है अँधियारा घनघोर

तेरी और देखूं मैया तुम्हे ही निहारूं
तेरे चरणों को मैया रोज़ मैं पखारूँ
मन मंदिर में मैया तुझ बिन ना कोई और
काले बादल छाये है अँधियारा घनघोर

https://www.youtube.com/watch?v=sCXTC_hHRa0

तेरी ही आस मुझे तेरा ही सहारा
तू ही तो नाव है मेरी तुम ही हो किनारा
भव सागर में नैया तुम थाम लो जीवन डोर
काले बादल छाये है अँधियारा घनघोर

भरोसा है तेरा मैया आसरा है तेरा
हर दम संभाले रखना परिवार मेरा
मेहुल तेरा बेटा कहेगा किसे और
काले बादल छाये है अँधियारा घनघोर
मैया मेरी मैया

Leave a Comment