मेरी शेरवाली मैया आया शरण तिहारी
झोली मा खाली भर दो तेरे दर का मैं भिखारी
मेरी शेरवाली मैया आया शरण तिहारी
द्वारे तेरे मा आकर मिला है मुझको सहारा
मजधर में थी नैया मुझे मिल गया किनारा
सॅचा तेरा द्वारा यहा झुकती दुनिया सारी
मेरी शेरवाली मैया आया शरण तिहारी
कबसे तेरे मिल्न की इक आस थी लगाई
दर्शन करा के मुझको किरपा है बरसाई
दीदार तेरा पाया मेरी भारादी झोली खाली
मेरी शेरवाली मैया आया शरण तिहारी
झूठी है सारी दुनिया सब झूठी रिश्ते डारी
इक तेरा द्वारा सॅचा यहा मिलती खुशियाँ सारी
मैंने भी अपने दिल में मूरत तेरी वसा ली
मेरी शेरवाली मैया आया शरण तिहारी
मेरी लाज रखना मैया तेरे दर पे हू मैं आया
उपकर मुझपे करदो जगजनी महा माया
रणजीत राजा मैया तेरे दर का है सवली
मेरी शेरवाली मैया आया शरण तिहारी