ओ मैया मैंने ज्योत जगाई तेरे नाम की

जयकारा शेरावाली दा
शेर ते सवार होके आजा शेरावालिये माँ
ज्योत जगाई तेरे नाम की
ओ मैया मैंने तेरे नाम की

कब से खड़ी हु द्वार पे तेरे
दूर भी करदो माँ मेरे अंधेरे
ज्योता वाई लाटा वाली
कर दो किनारे मेरे काम भी
ओ मैया मैंने ज्योत जगाई तेरे नाम की

बीच मजधार के ढोले मेरी नैया
अब तो पार लगादो मेरी मैया
शेरोवाली मेहरो वाली
करदो किनारे मेरे काम भी
ओ मैया मैंने ज्योत जगाई तेरे नाम की

आजा मेरी आंबे आजा भवानी
मेरे नगर तू अब जग कल्याणी
आंबे रानी माँ कल्याणी
करदे किरपा तू मेरे भी
ओ मैया मैंने ज्योत जगाई तेरे नाम की

Leave a Comment