ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
शिव का मंत्र जापे जो प्यारा भव सागर तर जाए
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
ब्रह्मा जी ने मंत्र ये जाप
सब वेदो का ज्ञान था पाया
नमः शिवाये मंत्र सहारे ये संसार रचाये
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
शिव का मंत्र जापे जो प्यारा भव सागर तर जाए
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
विष्णु जी ने मात्रा ये जपा पत्नी रूप में लक्ष्मी को पाया
नमः शिवाये मंत्र सहारे जग को पालते जाए
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
शिव का मंत्र जापे जो न्यारा भव सागर तर जाए
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
रावण ने है लंका पायी
भगीरथ को भी पार लगाए
चन्दन कहता मंत्र जो जापे
शिव की शरण वो पाए
शिव का मंत्र जापे जो प्यारा भव सागर तर जाए
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये