शिव शंकरा शिव शंकरा
शिव शंकरा नमः शिवाय
मेरे साथ चलना मेरे संग रहना
मेरे कष्टों को भस्म करना
शिव शंकरा नमः शिवाय
माथे पे तेरे चंदा विराजे
गंगा जटा के बीच समाये शंकरा
काल भी तू है महाकाल तू है
त्रिलोक भी तू शिव भी तू ही शंकरा
मेरा भोला है भंडारी
करे सबकी ये रखवाली
चाहे राजा हो भिखारी
सुनता सबकी बारी बारी
शिव शंकरा नमः शिवाय
गोदी में तेरे गणपत विराजे
तेरे अंग संग रहे गौरा मैया शंकरा
सर पे बिठाये गौरा की सौतन
जिसे लोग कहते है गंगा मैया शंकरा
जटा विच गंगा बहती है
गौरजा पूछड़ी रहती है
दस मेरे भोले गंगा तेरी की लगादी है
तेरे दर पे आया बाबा
झोली खली लाया बाबा
जल चढ़ाने आया बाबा
बड़ी दूर से आया बाबा
तेरे दर की शान निराली
संग बिठाये माँ गढ़ काली
संग बिठाये भैरव बाबा
तुहि साधु अखंड धारी
शिव शंकरा नमः शिवाय
शिव शंकरा नमः शिवाय
मेरे साथ चलना मेरे संग रहना
मेरे कष्टों को भस्म करना
शिव शंकरा नमः शिवाय
#singer – Hansraj Raghuwanshi