देदो ना धूलि चरणन की दे दो ना

देदो ना धूलि चरणन की दे दो ना
तेरा क्या कुछ घाट जायेगा
बालक तेरा तर जायेगा
भूख नहीं मोहे दौलत की
देदो ना धूलि चरणन की दे दो ना

सुनले ओ बाबा
सुनले ओ बाबा सुनले अरज़ तेरे भक्तन की
देदो ना धूलि चरणन की दे दो ना

तेरी कृपा से जीवन पाया
तूने चाहा तो चरणों में आया
लाज बचालो बालक की
दे दो ना

किस दर जाऊं किसको पुकारूँ
कब तक दुखड़ा मन में छिपाऊं
कौन सुने दुखिया मन की
दे दो ना

मत तरसाओ मत तरसाओ
अब तो हिवड़े से लगाओ
झड़ी लगी है अँसुअन की
देदो ना धूलि चरणन की दे दो ना

Leave a Comment