शिवजी की वंदना तो नित्य करना चाहिए

सुबह शाम शिव का नाम नित्य जपना चाहिए
शिवजी की वंदना तो नित्य करना चाहिए

भक्तो की करते रक्षा भोले नाथ जी मेरे
नियम से ध्यान शिव का लगाना ही चाहिए

सुबह शाम शिव का नाम नित्य जपना चाहिए
शिवजी की वंदना तो नित्य करना चाहिए

एक लोटे जल से राजी हो जाते मेरे बाबा
जल भोले नाथ जी को चढ़ाना ही चाहिए


शिवजी की वंदना तो नित्य करना चाहिए
सुबह शाम शिव का नाम नित्य जपना चाहिए

खाली कोई न लौटे भोले के द्वार से
श्रद्धा से झोली अपनी फैलानी चाहिए

शिवजी की वंदना तो नित्य करना चाहिए
सुबह शाम शिव का नाम नित्य जपना चाहिए

दुनिया के झूठे नाते बस नाम शिव का सच्चा
सोया है जो जहाँ में तो जगाना चाहिए

शिवजी की वंदना तो नित्य करना चाहिए
सुबह शाम शिव का नाम नित्य जपना चाहिए

मन से पुकारो शिव को ये दौड़े आएंगे
वैरागी सच्चे मन चाहिए से ही बुलाना

शिवजी की वंदना तो नित्य करना चाहिए
सुबह शाम शिव का नाम नित्य जपना चाहिए

Leave a Comment