एक दिन मेरी जिंदगी तेरे दर पे मुड़ गयी
टूटी हुए थी ख्वाहिसे एक पल में जुड़ गयी
पहली ही हजारी का इतना दिया सिला
टूटे न तेरी रेहमतो का श्याम सिलसिला
सोचा नहीं जो ख्वाब उतना हमे मिले
टूटे नहीं तेरी रेहमतो का श्याम सिलसिला
सोचा नहीं जो ख्वाब उतना हमे मिले
सेवा में जबसे अपने मुझको लगा लिया
तेरी कृपा का हर घडी अहसास है किया
मुझे जिंदगी से अब प्रभु रहा न कोई गिला
टूटे न तेरी रेहमतो का श्याम सिलसिला
सोचा नहीं जो ख्वाब उतना हमे मिले
आयी जो मुश्किलें कभी प्रभु दूर होगयी
गुमनाम सी ये जिंदगी मशहूर होगयी
मुश्किल भरी डगर में भी विश्वास न हिला
टूटे नहीं तेरी रेहमतो का श्याम सिलसिला
सोचा नहीं जो ख्वाब उतना हमे मिले
तेरे प्रेमियों में बस प्रभु मेरा भी नाम हो
चरणों में आप के प्रभु जीवन की शाम हो
रोमी को अब अपनी गोद में लेना प्रभु सुला
टूटे नहीं तेरी रेहमतो का श्याम सिलसिला
सोचा नहीं जो ख्वाब उतना हमे मिले