श्याम अपने दर पे बुला लो हमें मन्दिर में बसु

श्याम अपने दर पे बुला लो हमें मन्दिर में बसु
तेरे मन्दिर में बसु तेरे मन्दिर में बसु
दिन रेन तेरे दाता दिन रेन तेरे दाता,
ओ मेरे दाता दर्शन तेरा ही करू
हमे अपनी शरण लेलो तेरे मंदिर में रहू
तेरे मंदिर में रहू तेरे मंदिर में रहू

कभी आगे तेरे ना आऊ
तुझे मन ही मन मैं तो ध्याऊ

होव जो भूल मुझसे कभी
पाके सजा खुश रहू
मैं तो पाके सजा खुश राहू
श्याम अपने दर पे बुला लो हमें
तेरे मन्दिर में बसु तेरे मन्दिर में बसु
दिन रेन तेरे दाता दिन रेन तेरे दाता,
ओ मेरे दाता दर्शन तेरा ही करू
हमे अपनी शरण लेलो तेरे मंदिर में रहू
तेरे मंदिर में रहू तेरे मंदिर में रहू

करो दया किरपा मुझपे इतनी तेरी ही दासी मैं बनू
प्राण रहे तन में जब तक करती सेवा मैं रहू
श्याम अपने दर पे बुला लो हमें

Leave a Comment