श्याम की कृपा है धनि की कृपा है

जब ग्यारस नेड़े आये कोई जय श्री श्याम बुलाये
खाटू से बुलावा आये तो समझो श्याम की कृपा है धनि की कृपा है हो।।

हारे का सहारा बाबा तुम कहलाते हो
डूबी नैया भक्तो की पार लगते हो
जब मोरे छड़ी लहराए संकट सारे काट जाए
तेरी बिगड़ी आप बनाये तो समझो
श्याम की कृपा है धनि की कृपा है हो।।

जब सपनो में खाटू का नजारा दिखने लगे
बाबा के नाम का कीर्तन मन ये करने लगे
ये लीले चढ़ कर आये घर में खुशिया छा जाए
दिल जय जय कार लगाए तो समझो श्याम की कृपा है
श्याम की कृपा है धनि की कृपा है हो।।

अमित के संग सांवरिया हमेशा रहता है
मेरी उंगली पकड़ के बाबा संग में चलता है
जब संकट में पद जाए कोई रास्ता नज़र ना आये
फिर भी दिल ना घबराये समझो श्याम की कृपा है हो।।

जब ग्यारस नेड़े आये कोई जय श्री श्याम बुलाये
खाटू से बुलावा आये तो समझो श्याम की कृपा है धनि की कृपा है हो।।

Leave a Comment