तारन हारे हो पालन हारे हो
हो कान्हा हो हो कान्हा हो
तारन हारे हो तुम पालन हारे हो
हम जैसो के मोहन तुम सहारे हो
हम जैसो के मोहन तुम सहारे हो
हो कान्हा हो हो पालन हारे हो
ऐसा है क्यों हमको हरपल होता है एहसास
दूर नहीं हो आप हमारे रहते हरपाल पास
सच है एक बस की तुम हमारे हो
हो कान्हा हो हो कान्हा हो पालन हारे हो
हम जैसो के मोहन तुम सहारे हो
लूट गए हम तो प्रीत में तेरी ऐसे प्यारे प्रीतम
नाम तुम्हारे लिख डाला है अपना सारा जीवन
जीवन है तुम्हारा तुम रखवाले हो
हो कान्हा हो हो कान्हा हो पालन हारे हो
हम जैसो के मोहन तुम सहारे हो
प्रेम के धागो से बंधा है तुम संग हम ने खुद को
जुड़ा अगर करना चाहोगे कैसे करोगे हमको
प्राणो से भी ज्यादा हमको तुम प्यारे हो
हो कान्हा हो हो कान्हा हो पालन हारे हो
हम जैसो के मोहन तुम सहारे हो