सारी खुशिया मिली है तेरे आने से
मांगना क्या भला इस ज़माने से
शीश तुझको झुकाउ तेरा वंदन है
तेरे चरणों की धूल मेरा चन्दन है
सौभाग्य मेरा तेरा दास हूँ मैं
तू पास मेरे तेरे पास हूँ मैं
तूने जोड़ा ये ममता का बंधन है
तेरे चरणों की धूल मेरा चन्दन है
बस तेरी दया मेरी दौलत है
जो कुछ भी है ये तेरी बदौलत है
मैया तेरे सहारे तेरा रंजन है
तेरे चरणों की धूल मेरा चन्दन है