
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले भजन हरी का
Teri Kaya Nirmal Ho Jayegi Tu Karle Bhajan Hari Ka
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले भजन हरी का
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले व्रत ग्यारस का
तू कर ले व्रत ग्यारस का तू कर ले भजन हरि का
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले व्रत ग्यारस का।।
क्यों बेटा बेटा करता है ये बेटा साथ ना देता है
बेटा बहुओं के हो जाएंगे तू कर ले भजन हरी का
बेटा बहुओं के हो जाएंगे तू कर ले व्रत ग्यारस का।।
क्यों बहुएं बहुएं करता है ये बहुएं साथ ना देती हैं
बहूऐ तो न्यारी हो जाएंगी तू कर ले भजन हरी का
तू कर ले भजन हरी का तू कर ले व्रत ग्यारस का
बहूऐ तो न्यारी हो जाएंगी तू कर ले व्रत ग्यारस का
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले भजन हरी का।।
क्यों बेटी बेटी करता है यह बेटी साथ ना देती हैं
बेटी ससुराल चली जाएंगी तू कर ले भजन हरी का
तू कर ले भजन हरी का तू कर ले व्रत ग्यारस का
बेटी ससुराल चली जाएंगी तू कर ले व्रत ग्यारस का
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले भजन हरी का।।
क्यों पोती पोते करता है यह पोते साथ ना देते हैं
पोते परदेस चले जाएंगे तू कर ले भजन हरी का
तू कर ले भजन हरी का तू कर ले भजन हरी का
पोते परदेस चले जाएंगे तू कर ले व्रत ग्यारस का
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले भजन हरी का।।
क्यों मेरा मेरा करता है यहां पर कुछ भी नहीं तेरा है
सब पढ़ा रही पर रह जाएगा तू कर ले व्रत ग्यारस का
तू कर ले भजन हरी का तू कर ले भजन हरी का
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले भजन हरी का।।
तू सतगुरु जी के गुण गा ले जीवन अपना सफल बना ले
तू भव से पार उतर जाएगा तू कर ले व्रत ग्यारस का
तू कर ले भजन हरी का तू कर ले भजन हरी का
तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले भजन हरी का।।
Teri Kaya Nirmal Ho Jayegi Tu Karle Bhajan Hari Ka – Hari Ka Bhajan
इन विष्णु भजन को भी देखिये –
- तेरी काया निर्मल हो जाएगी तू कर ले भजन हरी का
- श्रीमन नारायण नारायण हरी हरी
- होता वही है हे भगवन जो मंजूर आप को होता है
- सुबह सुबह ले हरी का नाम बन जायेंगे बिगड़े काम
- मेरा छोटा सा संसार हरि आ जाओ एक बार
- जहा बद्री नारायण रहते है उस भूमि को बैकुंठ कहते है
- मैं एक नन्हा सा मैं एक छोटा सा बच्चा हूँ
- हरी नाम बड़ा सुखदाई
- मैं जान्यो नाहीं हरि से मिलण कैसे होया