आज आया राखी का त्यौहार

आज आया राखी का त्यौहार

Aaj Aaya Rakhi Ka Tyohaar

मेरे प्यारे भैया को बहना का प्यारा
भाई बहिन का ये संबंधन राखी का त्यौहार
आज आया राखी का त्यौहार।।

मेरी प्यारी बहना को भैया का दुलार
भाई बहिन का ये संबंधन राखी का त्यौहार
आज आया राखी का त्यौहार।।

रेशम की डोरी में बाँधा है प्यार
बदले में मांगू अपनी रक्षा की सौगात
रक्षा करूँगा हमेशा मैं तेरी
मेरे इस प्यार को देखेगा संसार
आज आया राखी का त्यौहार।।

बहनो का सालो में आया है ये दिन
जो चाहे मांगले मिले इस दिन
मेरे भैया की लम्बी उम्र हो
सारी उम्र खुशियों की बरखा हो
आज आया राखी का त्यौहार।।

मेरे प्यारे भैया को बहना का प्यारा
भाई बहिन का ये संबंधन राखी का त्यौहार
आज आया राखी का त्यौहार।।

मेरी प्यारी बहना को भैया का दुलार
भाई बहिन का ये संबंधन राखी का त्यौहार
आज आया राखी का त्यौहार।।

Aaj Aaya Rakhi Ka Tyohaar

इन राखी भजन को भी देखे

Leave a Comment