बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है

दुनिया से खायी ठोकर हम दर तेरे आये है,
सब दर घूम लिए बस धक्के ही खाये है,
हम को सहारा दे दो ओ बाबा ओ बाबा,
बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है,
बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है ,
दुनिया से हारे हम तुम्हे साथ निभाना है,
बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है ।।

दुनिया ये कहती है तू तो हारे का सहारा है,
हारा जो दुनिया से तुहि साथ निभाता है,
तेरे भरोसे बाबा परिवार हमारा है,
बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है,
दुनिया से हारे हम तुम्हे साथ निभाना है।।

बेचैन मन को सदा प्रभु धीरज बांधते हो,
भक्तो के कष्टों को तुम पल में मिटते हो,
आता जो रोटा हुआ तुम उसको हँसते हो,
बाबा मेरी नैया को तुम्हे पार लगाना है,
दुनिया से हारे हम तुम्हे साथ निभाना है।।

Duniya Se Khayi Thokar Hum Dar Tere Aaye Hai
Sab Dar Ghoom Liye Bus Dhakke Hi Khaye Hai
Hum Ko Sahara De Do Baba O Baba
Baba Meri Naiya Ko Tumhe Paar Lagana Hai
Duniya Se Haare Hum Tumhe Sath Nibhana Hai
Baba Meri Naiya Ko Tumhe Paar Lagana Hai

Leave a Comment